वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो फिर एक बार सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीति से ज़्यादा उनका डांस है। काराकास स्थित मिराफ्लोरेस पैलेस में आयोजित स्टूडेंट डे मार्च के मौके पर मादुरो युवा भीड़ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनकी स्पीच “नो वॉर, यस पीस” का रीमिक्स प्ले किया गया और मादुरो अचानक संगीत की ताल पर झूमने लगे। मंच पर मुस्कुराते हुए उनके डांस मूव्स कैमरे में कैद हो गए और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया।
इस रैली में राष्ट्रपति ने वेनेजुएला के युवाओं और अमेरिका के स्टूडेंट्स से शांति और बातचीत को बढ़ावा देने की अपील की। उन्होंने कहा कि युद्ध किसी का भी समाधान नहीं है और दोनों देशों को सम्मान के साथ आगे बढ़ना चाहिए।
अमेरिका और वेनेजुएला के तनाव के बीच आया वायरल वीडियो
यह वायरल वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब अमेरिका और वेनेजुएला के रिश्ते लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका वेनेजुएला में राजनीतिक बदलावों की दिशा में नए ऑपरेशन्स की तैयारी कर रहा है। दूसरी ओर मादुरो ने अपने भाषण में अमेरिका को सीधे संदेश देते हुए कहा,
“सुनो US के लोगों… बातचीत हां, शांति हां, सम्मान हां, लेकिन युद्ध नहीं। किसी भी तरह की पागलपन वाली जंग कभी नहीं।”
हालांकि उनका यह संदेश जितना गंभीर था, डांस ने चर्चा का रुख पूरी तरह बदल दिया। लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि राष्ट्रपति का यह अंदाज़ राजनीतिक रणनीति है या युवाओं से जुड़ने का एक सहज तरीका।
🇻🇪 RETIRED VENEZUELAN GENERALS TO MADURO: TIME TO LEAVE
A powerful group of ex-military leaders says the regime has lost all moral and political ground, and is dragging the country toward disaster just to stay in power.
They slammed threats of guerrilla war as delusional and… https://t.co/6YSizUwAQh pic.twitter.com/CYwPaAE5TP
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) November 23, 2025
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
जैसे ही राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ लोगों ने इसे मनोरंजक बताया, तो कुछ ने इसे गंभीर हालातों में हल्केपन की कोशिश कहा। एक यूजर ने लिखा,
“अटलांटिक में अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर मौजूद है, और यह शख्स ट्रंप से कितना डरता है, ये उसके डांस से साफ दिखता है।”
एक अन्य यूजर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वीडियो महज एक दिखावा है ताकि लोग देश की आर्थिक चुनौतियों से ध्यान हटा दें। कई लोगों ने तो मादुरो की तुलना ट्रंप से करते हुए कहा कि दोनों ही नेता पब्लिक इमेज को लेकर खूब प्रयोग करते रहते हैं।
एक कमेंट में व्यंग्य करते हुए लिखा गया, “मुझे तो वह वीडियो ज़्यादा पसंद है जिसमें वह डेस्क के अंदर छुपा खाना निकालकर खा रहे थे।”
डांस का राजनीतिक असर, युवा जुड़ाव या पब्लिसिटी स्टंट?
लोगों का कहना है कि मादुरो यह दिखाना चाहते हैं कि वे युवा पीढ़ी के करीब हैं और उनकी भाषा समझते हैं। रैली में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का मज़ाकिया और हल्का-फुल्का अंदाज़ शायद युवाओं को प्रभावित करने का प्रयास हो, खासकर उस समय जब देश आर्थिक और राजनीतिक दबावों से गुजर रहा है। हालांकि कुछ विश्लेषक इस वीडियो को पब्लिसिटी स्टंट बताते हैं। उनका कहना है कि यह डांस राजनीतिक बहस को हल्का करने का तरीका है और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने जैसा भी माना जा सकता है। फिर भी, एक बात साफ है—मादुरो का यह डांस चाहे जैसा भी हो, इसने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब भी लगातार शेयर किया जा रहा है।
