Home दुनिया 7 महीने की प्रेग्नेंट महिला खिलाड़ी ने खेला मैच, पोस्ट शेयर कर...

7 महीने की प्रेग्नेंट महिला खिलाड़ी ने खेला मैच, पोस्ट शेयर कर किया खुलासा

मिस्र की तलवारबाज नाडा हाफिज ने पेरिस ओलिंपिक की तलवारबाजी स्पर्धा में हिस्सा लेने के बाद खुलासा किया कि वह सात महीने की गर्भवती हैं।

0
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024 : मैदान पर खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। ओलंपिक जैसे बड़े मंच पर आपने और हमने बड़े-बड़े एथलीट को मेडल के लिए कड़ी मशक्कत करते हुए देखा है लेकिन क्या कभी आपने किसी गर्भवती महिला को मैच खेलते हुए देखा है। मिस्र की एक महिला फेंसर ने पेरिस ओलिंपिक में कमाल कर दिया। मिस्र की तलवारबाज नाडा हाफिज ने पेरिस ओलिंपिक की तलवारबाजी स्पर्धा में हिस्सा लेने के बाद खुलासा किया कि वह सात महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने न सिर्फ ओलंपिक में हिस्सा लिया बल्कि अपना पहला मैच जीत भी। हालांकि मिस्त्र की फेंसर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

महिला खिलाड़ी ने शेयर किया पोस्ट

26 साल की एथलीट ने अपनी प्रेगनेंसी का खुलासा प्रतियोगिता से बाहर होने के बाद किया है। कोरियाई खिलाड़ी से हारने के बाद नाडा हाफिज ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा,”7 महीने की गर्भवती ओलंपियन! जो आपको पोडियम पर दो खिलाड़ी दिख रहे थे, वास्तव में वे तीन थे! मैं, मेरी प्रतिस्पर्धी और मेरी आने वाली छोटी बच्ची! मेरे बच्चे और मैंने शारीरिक और भावनात्मक दोनों चुनौतियों का सामना किया। गर्भावस्था का रोलरकोस्टर अपने आप में कठिन है, लेकिन जीवन और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने की लड़ाई बेहद कठिन थी, लेकिन यह सब इसके लायक था।”

नाडा को मिला परिवार का पूरा साथ

नाडा हाफिज ने आगे पोस्ट में लिखते हुए कहा कि,”मैं यह पोस्ट लिख रही हूं ताकि कह सकूं कि अंतिम 16 में अपनी जगह सुरक्षित करने पर मुझे गर्व है! मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे अपने पति और अपने परिवार का भरोसा मिला, जिससे मैं यहां तक पहुंच पाई। यह विशेष ओलंपिक अलग था, तीन बार ओलंपियन लेकिन इस बार एक छोटे ओलंपियन को साथ लेकर!” मिस्त्र की गर्भवती महिला नाडा हफीज ने बताया कि उनके परिवार ने उनका पूरा सहयोग दिया है। वहीं नाडा हाफिज की इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं।

Read More-T20 सीरीज में कमाल करते हैं सूर्यकुमार यादव, प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Exit mobile version