Yashasvi Jaiswal: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाजी यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ कुछ इंटरनेशनल मैच खेल कर ही पूरी दुनिया को अपना हुनर दिखा दिया है। 21 साल के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दे कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने बहुत ही शानदार पारी खेली है जिस कारण उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
जायसवाल ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक लगाया था। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी का इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गेंदबाजों के पास कोई भी जवाब नहीं है। क्योंकि एसएससी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 257 गेंद में 179 रन बनाए हैं और वह अभी भी नाबाद बने हुए हैं। इस पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने 17 चौके और पांच छक्के भी लगाए हैं। निर्भीक बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और उन्होंने क्रिकेट फैंस को वीरेंद्र सहवाग की याद दिला दी।
Yashasvi Jaiswal’s second Test ton leads India’s charge in Vizag 👊#WTC25 | #INDvENG: https://t.co/qvtbzyrWS0 pic.twitter.com/8IFvnude7p
— ICC (@ICC) February 2, 2024
बना दिया यह रिकॉर्ड
इसके बाद यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम की तरफ से टेस्ट फॉरमैट के पहले दिन सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाली छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर वीरेंद्र सहवाग है जिन्होंने पहले दिन टीम इंडिया के लिए 228 रन बनाए थे। इसके साथ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
Read More-दूसरे टेस्ट की प्लेइंग XI में भारत ने कर दी बड़ी गलती, भड़के के पूर्व कोच रवि शास्त्री