Virat Kohli: विराट कोहली शादी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की है जो उन्हें क्रिकेट का एक महान बल्लेबाज साबित करती है। लेकिन विराट कोहली अब भारतीय टीम के लिए सिर्फ वनडे खेलेंगे क्योंकि विराट कोहली ने कुछ समय पहले टेस्ट क्रिकेट में संन्यास की घोषणा कर दी थी। टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली का पहला बयान सामने आया है।
टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद क्या बोले कोहली?
पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने एक विशेष गाला डिनर आयोजित किया था। जिसमें विराट कोहली के साथ क्रिकेट जगत से जुड़े कोई दिग्गज पहुंचे थे। पहले तो विराट कोहली मंच पर नहीं आए इसके बाद रवि शास्त्री केविन पीटरसन जैसे दिग्गजों के साथ विराट कोहली मंच पर आए। इस दौरान जब विराट कोहली के संन्यास पर बातचीत होने लगी क्या विराट कोहली ने संन्यास पर चुप्पी तोड़ी है और मजाक करते हुए कहा “2 दिन पहले ही अपनी दाढ़ी काली की है। जब आपको हर चार दिन में दाढ़ी काली करनी पड़े तो समझ जाते हो कि अब वक्त हो गया है।”
12 मई को लिया था सन्यास
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था रोहित शर्मा की संन्यास के कुछ दिन बाद ही विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई। विराट कोहली आखिरी बार भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजारे थे।
Read More-अभी तक हनीमून पीरियड लेकिन अब… सौरभ गांगुली ने अगले तीन टेस्ट के लिए कप्तान शुभमन गिल को किया अलर्ट
