Vaibhav Suryavanshi: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि आईपीएल 2025 से को लेकर वैभव सूर्यवंशी ने रजिस्ट्रेशन किया था जिस कारण अब आईपीएल 2025 में वैभव सूर्यवंशी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। क्योंकि आईपीएल 2025 से पहले हुई नीलामी में वैभव सूर्यवंशी को करोड़ों में खरीदा गया है। नीलामी में करोड़ों के बिकने के बाद वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप हो गए हैं और अंदर-19 के एशिया कप में वह सिर्फ इतने रन बना पाए हैं।
सिर्फ एक रन बना वैभव सूर्यवंशी
अंडर-19 एशिया कप का टूर्नामेंट चल रहा है जहां पर अंडर-19 एशिया कप के टूर्नामेंट में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान टीम से हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर सभी की निगाहें थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में सूर्यवंशी फ्लॉप रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ 9 गेंद का सामना करते हुए एक रन बनाकर आउट हो गए।
राजस्थान ने खरीदा
वैभव सूर्यवंशी की उम्र 13 साल है और 13 साल की उम्र में उन्होंने आईपीएल की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था जिसके बाद वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने बड़ी ही मोटी रकम देकर खरीदा है। नीलामी के दौरान वैभव सूर्यवंशी 1.10 करोड रुपए में बिके हैं। इसी के साथ में बहुत सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी बन गए हैं।
Read More-केन विलियम्सन ने टेस्ट में पूरे किए 9 हजार रन, दिग्गजों की इस खास लिस्ट में बनाई जगह