Trent Boult: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खतरनाक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हमेशा ही अपनी घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान करते हैं। ट्रेंट बोल्ट दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों में गिने जाते हैं जो इस समय इंडियन प्रीमियर लीग का टूर्नामेंट भारत में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के नाम आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
ट्रेंट बोल्ट ने बनाया रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं आईपीएल के 96 मैच में ट्रेंट बोल्ट के नाम आईपीएल के पहले ओवर में 30 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का नाम सामने आता है क्योंकि भुवनेश्वर कुमार ने 126 मैच में पहले ही ओवर में 27 विकेट लिए हैं और वह ऐसा करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।
ऐसा रहा आईपीएल करियर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में साल 2015 से खेल रहे हैं और एक बार फिर से ट्रेंट बोल्ट की वापसी मुंबई टीम में हो चुकी है। ट्रेंट बोल्ट ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में 106 मैच खेले हैं जिसमें ट्रेंट बोल्ट के नाम 126 विकेट दर्ज हैं। हालांकि ट्रेंट बोल्ट ने कुछ समय पहले अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट से अलविदा ले लिया था और वह अब न्यूजीलैंड के लिए T20 खेलते हुए नजर आते हैं।
Read More-निचले क्रम पर क्यों बल्लेबाजी के लिए आते हैं धोनी? CSK के कोच ने दिया जवाब