Cricketer Prison: संदीप लमिछाने को नेपाल क्रिकेट टीम का एक स्टार गेंदबाज कहा जाता है। 23 साल के संदीप लमिछाने ने कम उम्र में ही नेपाल क्रिकेट टीम की तरफ से खेलते हुए इंटरनैशनल क्रिकेट में काफी बड़ा नाम बना लिया है। लेकिन नेपाल क्रिकेट टीम के गेंदबाज संदीप लमिछाने लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। आपको बता दे कि नेपाल टीम के क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर रेप के आरोप लगे थे। इसके बाद अब संदीप लमिछाने को 8 साल की सजा सुना दी गई है।
संदीप लमिछाने को सुनाई गई सजा
आपको बता दें कि नेपाल क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी पर संदीप लामिछाने पर एक लड़की ने रेप का आरोप लगाया था। इसके बाद संदीप लमिछाने को इस मामले में दोषी करार पाया गया है जिस कारण अब संदीप लमिछाने को 8 साल जेल की सजा सुना दी गई है। अब संदीप लमिछाने को 8 साल जेल में काटने पड़ेंगे। संदीप लमिछाने कुछ समय के लिए नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी इंटरनेशनल क्रिकेट में कर चुके हैं।
बहुत ही शानदार रहा संदीप लमिछाने का करियर
साल 2018 में संदीप लमिछाने ने नेपाल क्रिकेट टीम की तरफ से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। संदीप लमिछाने को नेपाल क्रिकेट टीम का एक सीनियर क्रिकेटर भी कहा जाता है क्योंकि संदीप लमिछाने ने नेपाल क्रिकेट टीम की तरफ से 51 इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 112 विकेट चटकाए हैं। संदीप लमिछाने ने नेपाल क्रिकेट टीम की तरफ से 52 इंटरनेशनल T20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 98 विकेट लिए हैं।
Read More-Ind vs Afg सीरीज में इस खिलाड़ी के चयन न होने पर भड़के आकाश चोपड़ा, कहा- ‘उपलब्ध है तो क्यों…’