Ind vs Sa: ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली है। बीसीसीआई की तरफ से साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तानी केएल राहुल करेंगे। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका और भारत के बीच के लिए जाएगी जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी वापसी कर रहे हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी ने शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया है।
इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन में शानदार शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया है। संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी के एक घरेलू
मैच में 128 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। संजू सैमसन इस समय बहुत ही अच्छी फार्म में चल रहे हैं। जिस कारण संजू सैमसन को बीसीसीआई के सिलेक्टर्स में साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया में शामिल किया है।
वर्ल्ड कप में नहीं मिला था मौका
संजू सैमसन को टीम इंडिया ने श्रीलंका में खेले गए एशिया कप 2023 में भी खेलने का मौका नहीं दिया था संजू सैमसन का नाम एशिया कप टीम में सिर्फ स्टैंड बाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था। इसके बाद भारत में खेले गए वनडे विश्व
कप 2023 के बड़े टूर्नामेंट में भी बीसीसीआई ने संजू सैमसन को काबिल नहीं समझा। संजू सैमसन वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए थे जिसके बाद जब साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें मौका दिया गया है।
Read More-23 साल के इस भारतीय खिलाड़ी का ICC रैंकिंग में दिखा जलवा, बना दुनिया का नंबर-1 T20 गेंदबाज
