Ind vs Wi: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज दौरे पर अपना दूसरा टेस्ट मैच कल 20 जुलाई को खेलने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत ही ज्यादा शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला टेस्ट मैच जीत लिया है। जिसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की निगाह क्लीन स्वीप पर होगी। इसी बेस्ट टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बयान देकर साफ कर दिया है कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया में दूसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएगा।
रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को देंगे मौका
आपको बता दें कि टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में अपना टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला है। हालांकि इशान किशन ने पहले टेस्ट मैच में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने ईशान किशन को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि ईशान किशन एक बहुत ही ज्यादा शानदार खिलाड़ी है उसने पिछले साल 2022 में दोहरा शतक भी लगाया है। हमें ईशान किशन को मौका देना चाहिए।’ रोहित शर्मा के इस बयान के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि इशान किशन दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे।
पहले टेस्ट में बनाया था सिर्फ एक रन
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू मैच खेल रहे इशान किशन ने महज 1 रन बनाए थे क्योंकि ईशान किशन भारतीय टीम की तरफ से उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब टीम इंडिया की स्थिति वेस्टइंडीज के खिलाफ बहुत ही ज्यादा मजबूत थी। जब इशान किशन ने एक रन बनाया था उसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पारी घोषित कर दी थी।