Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पीढ़ी के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं। विराट कोहली का क्रिकेट करियर बहुत ही शानदार रहा है। विराट कोहली भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी माने जाते थे लेकिन विराट कोहली ने 36 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम का यह गेंदबाज विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा दुश्मन था जिसने सबसे ज्यादा बार विराट कोहली को अपना शिकार बनाया है।
इस खिलाड़ी ने कोहली को सबसे ज्यादा बार बनाया शिकार
विराट कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 123 टेस्ट मैच खेले हैं। उसमें से विराट कोहली के लिए सबसे ज्यादा मुसीबत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने डाला है। क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर जेम्स एंडरसन विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन थे। क्योंकि 36 पारियों में विराट कोहली को जेम्स एंडरसन ने सात बार अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन ने भी साथ बार विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है।
जेम्स एंडरसन ने 42 साल की उम्र में लिया संन्यास
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड टिकट टीम के इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में जीने जाते हैं क्योंकि तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 42 साल की उम्र तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है। 12 जुलाई साल 2024 को जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में 188 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 704 विकेट लिए थे।
Read More-IPL छोड़ देश लौट रहे मिचेल स्टार्क को आया फैन पर गुस्सा, बोले ‘चले जाओ…’
