Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है जिसके बाद युवा खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में अपने प्रदर्शन से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए दावेदारी पेश करते हैं। आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद इन चार तेज गेंदबाजों को टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैच खेलने को मिल सकता है। इन चार खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में खूब अच्छा प्रदर्शन किया है।
1. मयंक यादव
मयंक यादव को भारतीय टीम का फ्यूचर स्टार कहा जा रहा है मयंक यादव ने अपनी तेज गेंदबाजी से पूरी दुनिया को हैरान किया है। हालांकि इंजरी के कारण मयंक को अभी तक आईपीएल 2024 में सिर्फ चार मैच ही खेलने को मिले हैं। जिसमें उन्होंने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है। जिस कारण मयंक यादव को जल्द ही भारतीय टीम की तरफ से बुलावा आ सकता है।
2. हर्षित राणा
कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने भी आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है और केकेआर को मैच जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। हर्षित राणा ने आईपीएल 2024 के 9 मैचों में 14 विकेट ले चुके हैं। जिस कारण को भी जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
3. मोहसिन खान
इस लिस्ट में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का भी नाम सामने आता है। मोहसिन खान पिछले तीन सीजन से लखनऊ के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचा है। मोहसिन खान आईपीएल 2024 के 7 मैच में 9 विकेट चटका चुके हैं। मोहसिन खान ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया है जिस कारण बीसीसीआई का ध्यान इस खिलाड़ी की तरह जरूर गया होगा।
4.रसिख सलाम डार
दिल्ली कैपिटल्स के लिए रसिख सलाम डार ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है। रसिख सलाम डार ने अभी तक इस सीजन में 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने सात विकेट लिए हैं लेकिन सटीक लाइन और लेंथ की वजह से रसिख सलाम डार को खेलने में बल्लेबाजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जिस कारण भारतीय टीम के सिलेक्टर्स रसिख सलाम डार को भी डेब्यु का मौका दे सकते है।
Read More-‘वह साफ साफ नॉटआउट था…’ संजू सैमसन के विवादित विकेट पर नवजोत सिद्धू ने किया पोस्ट