Home खेल भारत के लिए सिर दर्द बनी इन तीन खिलाड़ियों की फॉर्म, टीम...

भारत के लिए सिर दर्द बनी इन तीन खिलाड़ियों की फॉर्म, टीम इंडिया के लिए बन रहे बोझ!

सुपर 8 में पहुंचने के बाद भारतीय टीम के लिए इन तीन खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। क्योंकि अगर ये खिलाड़ी लय में नहीं वापस आते हैं तो टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है।

0
team india

T20 World Cup: भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने t20 विश्व कप 2024 में अभी तक सभी मुकाबले जीते हो लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने इन मुकाबले में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। सुपर 8 में पहुंचने के बाद भारतीय टीम के लिए इन तीन खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है। क्योंकि अगर ये खिलाड़ी लय में नहीं वापस आते हैं तो टीम इंडिया मुश्किल में पड़ सकती है।

1. विराट कोहली

विराट कोहली को भारतीय टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में गिना जाता है क्योंकि विराट कोहली हमेशा ही बड़े मैचों में टीम इंडिया के लिए मैच विनर बनकर सामने आते हैं। लेकिन t20 विश्व कप 2024 के तीन मैच में अभी तक विराट कोहली सिर्फ पांच रन ही बना पाए हैं जो टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है।

2. मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं पिछले वनडे विश्व कप में भी मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया था। लेकिन इस समय मोहम्मद सिराज बहुत ही खराब प्रदर्शन कर रहे हैं मोहम्मद सिराज तीन मैच में सिर्फ एक विकेट ही ले पाए हैं।

3.शिवम दुबे

आईपीएल 2024 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर शिवम दुबे ने t20 विश्व कप 2024 का टिकट हासिल किया था लेकिन अभी तक शिवम दुबे t20 विश्व कप 2024 में विफल साबित रहे हैं। मध्य क्रम पर शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिस कारण शिवम दुबे की फॉर्म भारत के लिए सर दर्द बनी हुई है।

Read More-रुकेगा T20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का विजय रथ? बारबाडोस में ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

Exit mobile version