Home खेल ईडन गार्डन में आया सुनील नरेन का तूफान, RR के खिलाफ जड़ा...

ईडन गार्डन में आया सुनील नरेन का तूफान, RR के खिलाफ जड़ा शतक

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने श्रेयस अय्यर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले कोलकाता को बल्लेबाजी करने का मौका दिया।

0
KKR vs RR

KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज 16 अप्रैल को ईडन गार्डन में मैच खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने श्रेयस अय्यर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले कोलकाता को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन ने शानदार शतक लगा दिया है।

सुनील ने जड़ा शतक

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन काफी लंबे समय से कोलकाता के लिए खेल रहे हैं लेकिन आईपीएल 2024 में सुनील नरेन को कोलकाता ने ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुनील नरेन ने ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 109 रन की पारी खेली है और कोलकाता के लिए पहला शतक लगाया है। इस दौरान सुनील नरेन के बल्ले से 13 चौके और छह छक्के निकले हैं।

बन गया ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज

आपको बता दे कि सुनील नरेन से पहले सिर्फ दो बल्लेबाजों ने इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शतक लगाया था। इससे पहले साल 2008 में कोलकाता के लिए न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज ब्रैंडन में फिल्मब्रेंडन मैक्कुलम ने पहली सेंचुरी लगाई थी। जिसके बाद साल 2023 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वेंकटेश अय्यर ने शानदार शतक जड़ा था। अब आईपीएल 2024 में सुनील नरेन ने कोलकाता के लिए तीसरा शतक लगाया है।

Read More-कब IPL ट्रॉफी जीतेगी RCB? AI ने जारी की विनर लिस्ट, गुजरात को बताया इस सीजन का चैंपियन

Exit mobile version