Shakib Al Hasan: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को दुनिया के खतरनाक खिलाड़ियों में जीना जाता है। लेकिन शाकिब अल हसन हमेशा ही अपने बर्ताव के कारण चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन आपको बता दे शाकिब अल हसन कई बार अपने बुरे बर्ताव के कारण विवादों में रह चुके हैं इसी बीच शाकिब अल हसन ने फैन के साथ शर्मनाक हरकत करती है सेल्फी लेने आए फैन को शाकिब अल हसन ने पीट दिया है।
शाकिब ने फैन के साथ किया बुरा बर्ताव
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन का एक नया वीडियो विवादों में बना हुआ है। जिसमें बांग्लादेशी क्रिकेटर साकिब अल हसन ग्राउंड स्टाफ के साथ मैदान में खड़े होते हैं तभी एक फैन सुरक्षा घेरे को तोड़कर शाकिब अल हसन के पास आ जाता है और सेल्फी लेने लगता है। जिसके बाद शाकिब अल हसन उसे फैन की गर्दन पकड़ लेते हैं और फोन छीनने की कोशिश करते हैं।
Shakib al Hassan back to his original form. pic.twitter.com/jOke490EXl
— S. (@Safulakbar) May 7, 2024
पहले भी विवादों में रह चुके हैं शाकिब
यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन अपने व्यवहार के कारण विवादों में आए हो। शाकिब अल हसन का व्यवहार कई बार इंटरनेशनल क्रिकेट में भी मैदान पर आक्रामक रहा है। शाकिब अल हसन सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं। शाकिब अल हसन पर उनके बुरे व्यवहार के कारण कई बार बैन भी लगाया जा चुका है।
Read More-राजस्थान की प्लेइंग XI से क्यों बाहर हुए हेटमायर और जुरेल? कप्तान ने बताई वजह
