Sourav Ganguly on Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने मंगलवार के दिन अपना जन्मदिन मनाया है। सौरव गांगुली को जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिली हैं। सौरव गांगुली ने जन्मदिन पर भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल की तारीफ की है। इसके अलावा सौरभ गांगुली ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले अगले टेस्ट मैचों के लिए शुभमन गिल को चेतावनी भी दी है।
गिल को गांगुली ने दी चेतावनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन स्टेडियम में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर बातचीत करते हुए कहा “ अब तक गिल को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी करते हुए देखा है और मैं इससे हैरान नहीं हूं। वह अभी कप्तान बने हैं, यह हनीमून पीरियड है, लेकिन समय के साथ उन पर और दबाव बढ़ेगा. अगले तीन टेस्ट मैचों में यह दबाव और बढ़ेगा। भारतीय क्रिकेट में बहुत टेलेंट है। हर जनरेशन में आपको खिलाड़ी मिलेंगे। महान गावस्कर के बाद कपिल देव, तेंदुलकर, द्रविड़, कुंबले आए और फिर कोहली, अब गिल, जायसवाल, आकाशदीप, मुकेश, सिराज… टेलेंट की भरमार देखिए। हर पीढ़ी में, जब भी कोई कमी होती है, नए खिलाड़ी आकर उसे भर देते हैं। मैंने हमेशा यही कहा है।”
बराबरी पर है सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज की अभी तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीते दर्ज की थी जिसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज को बराबर कर दिया है। जिस कारण 5 मैच की टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैच बचे हैं । जहां पर तीसरा टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड के ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
Read More-वियान मुल्डर ने क्यों नहीं तोड़ा ब्रायन लारा का 400 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड? कहा ‘वह इसके हकदार हैं…’
