Ind vs Nz: 15 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने जा रही हैं। 4 साल बाद फिर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबले देखने को मिलेगा। लेकिन भारत के मैदानो पर वर्ल्ड कप के इतिहास में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है। घरेलू मैदाने पर भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ एक भी मैच गवाया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदाने पर ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के अपने घरेलू मैदान पर तीन मैच खेले हैं। वर्ल्ड कप के मुकाबले में घरेलू मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बहुत ही शानदार रहा है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपने घरेलू मैदान पर एक तरफ जीत हासिल की है। इसके बाद अब टीम इंडिया के पास अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में जीत का चौका लगाने का शानदार अवसर है।
क्या जारी रहेगा टीम इंडिया का विजय रथ?
भारतीय टीम को अभी तक लीग माचो में वनडे विश्व कप 2023 में कोई भी टीम टक्कर नहीं दे पाया है। क्योंकि टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के 9 मैचों में एक तरफा जीत हासिल की है। भारतीय टीम इस समय का तरीका में पहले नंबर पर बनी हुई है और सभी मैच जीते हैं तो वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 9 में से पांच में जीते हैं और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
Read More-आज सेमीफाइनल में होगा भारत-न्यूजीलैंड का आमना-सामना, जानें फ्री में कब और कैसे देखें मैच