Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले कुछ समय पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को निर्देश दिए थे कि उन्हें अगर टीम इंडिया में वापसी करनी है तो वह डोमेस्टिक क्रिकेट का हिस्सा जरूर बने। लेकिन बॉर्डर का आविष्कार ट्रॉफी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई एक्शन में नजर आ रही है जिस कारण टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों को अब रणजी ट्रॉफी खेलनी पड़ेगी। इसी बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में वापसी के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
रोहित की रनिंग का वीडियो आया सामने
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस समय वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को रणजी कैंप ज्वाइन करने के बाद परिसर में दौड़ते हुए देखा गया है। इसी के साथ रोहित शर्मा को बांद्रा में ड्रिल करते हुए देखा गया है। रोहित शर्मा प्रैक्टिस में काफी पसीना बहा रहे हैं।
Original footage of Rohit training at BKC Mumbai
pic.twitter.com/EtQdYrwswR
— @imsajal (@sajalsinha4) January 15, 2025
मुंबई के लिए खेलेंगे रोहित!
हालांकि अभी तक रोहित शर्मा के रणजी ट्रॉफी में वापसी को लेकर कोई भी बीसीसीआई की तरफ से आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रणजी ट्रॉफी में 10 साल बाद खेलेंगे और वह मुंबई टीम के लिए जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं लेकिन अभी तक जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मैच के लिए मुंबई ने प्लेइंग इलेवन नहीं जारी की है|