Cooch Behar Trophy: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा के नाम एक बहुत बड़ा विश्व रिकॉर्ड दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की पारी खेली थी। जोकि क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी है। ब्रायन लारा के इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई भी खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है। आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के इस 18 साल के खिलाड़ी ने ब्रायन लारा की तरह घरेलू टूर्नामेंट में 404 रनों की पारी खेल कर तहलका मचा दिया है।
इस खिलाड़ी ने खेली 404 रनों की पारी
कूच बेहार ट्रॉफी फाइनल के टूर्नामेंट में 18 साल के युवा बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी सबसे ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं। क्योंकि प्रखर चतुर्वेदी ने एक ऐतिहासिक पारी खेली है। मुंबई के खिलाफ कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए प्रखर चतुर्वेदी ने 638 गेंदो का सामना करते हुए 404 रनों की नाबाद पारी खेलता है। नासिक परी के दौरान प्रखर चतुर्वेदी ने तीन छक्के और 40 चौके लगाए हैं। इसके साथ प्रखर चतुर्वेदी इस टूर्नामेंट में 404 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
राहुल द्रविड़ के बेटे के साथी है प्रखर
आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ भी कर्नाटक की तरफ से कूच बेहार ट्रॉफी खेल रहे हैं। 404 रनों की पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ के साथी है। हालांकि इस मैच में राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं वह सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए।
