Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर आजम को एक स्टार बल्लेबाज माना जाता है। पिछले काफी लंबे समय से लगातार बाबर आजम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बने हुए हैं लेकिन बाबर आजम कप्तानी में लगातार असफल होते नजर आए हैं। एक बार फिर से बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बेइज्जती t20 विश्व कप में हो गई है। बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े किए जाने लगे हैं। बाबर आजम की कहानी पर पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने बड़ा बयान दिया है।
वसीम अकरम ने बाबर की कप्तानी पर उठाए सवाल
आपको बता दे कि हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने बड़ा अकरम ने बड़ा बयान दिया है। वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के कप्तानी पर सवाल खड़े किए और शाहिद अफरीदी को कप्तान बनाने पर बात करते हुए कहा “कम से कम कप्तानी के लिए शाहीन को एक साल दीजिए और फिर उसे बदला जा सकता है, लेकिन मुझे नहीं पता। वह एक एग्रेसिव क्रिकेटर है, सिर्फ 23 या 24 साल का है, शायद छोटा है। आगे उसका भविष्य उज्ज्वल है। उन्हें फिर से कप्तानी मिलेगी लेकिन जब तक नहीं मिलती तब तक उन्हें अपने गेम पर फोकस करना चाहिए।”
फिर से कप्तान बनाए गए थे बाबर आजम
भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में भी बाबर आजम पाकिस्तान टीम के कप्तानी कर रहे थे लेकिन भारत में हुए वनडे विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में भी बाबर आजम पाकिस्तान टीम को नहीं पहुंच पाए थे जिसके पास शाहीन अफरीदी को कुछ मैच के लिए पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया था फिर से पाकिस्तान के कप्तानी बाबर आजम को दे दी गई थी। जिसके बाद अब अमेरिका में हुए t20 विश्व कप 2024 के टूर्नामेंट के सुपर 8 में भी पाकिस्तान टीम नहीं पहुंच पाई है।