Home खेल Ind vs Aus: फाइनल मैच के दौरान अचानक मैदान में घुसा फिलिस्तीनी...

Ind vs Aus: फाइनल मैच के दौरान अचानक मैदान में घुसा फिलिस्तीनी समर्थक, विराट कोहली के कंधे पर रखा हाथ

अचानक वर्ल्ड कप 2023 में एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस जाता है। जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।

0
ICC World Cup

IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के मैच को देखने के लिए लाखों की संख्या में फैंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे हैं। हर बार की तरह इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस का नीला समंदर स्टेडियम में टीम इंडिया को सपोर्ट करते हुए देखा गया है। अचानक वर्ल्ड कप 2023 में एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस जाता है। जिसे देखकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।

लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा फैन

भारतीय टीम की बल्लेबाजी के दौरान वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जब विराट कोहली मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तभी अचानक एक फैन सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान में घुस जाता है। इसके बाद वह फैन भागते हुए विराट कोहली के पास जाता है और किंग कोहली के कंधे पर हाथ रख देता है। इसके बाद सुरक्षा कर्मी तुरंत भाग कर आते हैं और उस शख्स को मैदान से बाहर ले जाते हैं।

हाथ में लिया था फिलिस्तीन का झंडा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में मैदान में घुसे पहने अपने हाथ में फिलिस्तीन का झंडा ले रखा था और फिलिस्तीन के झंडे वाला मास्क भी लगा रखा था। इसके बाद इस शख्स से सुरक्षा कर्मियों द्वारा पूछताछ की गई तब उसने बताया कि उसका नाम जॉन है और वह ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है लेकिन वह फिलिस्तीन का समर्थन करता है।

Read More-Ind vs Aus; फाइनल में कहर मचाते हैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, अभी तक कोई भी टीम नहीं बन पाई है 300 का स्कोर

Exit mobile version