RR vs DC: आईपीएल 2024 में दिल्ली और राजस्थान का मैच सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में अंपायर का एक फैसला विवादों में बना हुआ है। आपको बता दे कि थर्ड अंपायर ने दिल्ली के खिलाफ संजू सैमसन को कैच आउट कर दिया था लेकिन इसका कैच पर विवाद हो गया है। इसके बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने भी संजू सैमसन के इस आउट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट शेयर किया है।
सिद्धू का पोस्ट हो रहा वायरल
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह ने राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में संजू सैमसन के विकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने थर्ड अंपायर के फैसले को पूरी तरह से गलत बताया है। पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “दूध में अगर मक्खी हो तो पीना मुमकिन नहीं। टेक्नोलॉजी अगर गलती करे तो हज़म करना मुमकिन नहीं। संजू सैमसन साफ-साफ नॉटआउट थे। फील्डर का पैर दो बार बाउंड्री लाइन से लगा।”
दूध में अगर मक्खी हो तो पीना मुमकिन नहीं।
टेक्नोलॉजी अगर गलती करे तो हज़म करना मुमकिन नहीं।@IamSanjuSamson was clearly NOT OUT – The fielder’s foot touched the boundary line twice!!@rajasthanroyals @IPL pic.twitter.com/361H3rFzW7— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) May 7, 2024
संजू ने लगाया शानदार अर्धशतक
दिल्ली के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन में 46 गेंद में 86 रन की शानदार पारी खेली है। इस दौरान संजू सैमसन में छह छक्के और 8 चौके लगाए हैं। लेकिन संजू सैमसन ने एक गेंद को बाउंड्री के पास पहुंचने की कोशिश की लेकिन फील्डर ने दौड़ते हुए गेंद को पकड़ लिया। लेकिन जब फैसला थर्ड अंपायर पर छोड़ा गया तब संजू को आउट करार दे दिया गया लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि फील्डर का पैर बाउंड्री लाइन पर टच हो गया था जिस कारण संजू नॉट आउट थे।
Read More-शाकिब अल हसन ने फिर की शर्मनाक हरकत, सेल्फी लेने आए फैन की पकड़ ली गर्दन