Home खेल T20 वर्ल्ड कप के चैंपियन पर होगी पैसों की बरसात, ICC ने...

T20 वर्ल्ड कप के चैंपियन पर होगी पैसों की बरसात, ICC ने जारी की प्राइज मनी

t20 विश्व कप 2024 की शुरुआत अमेरिका में हो चुकी है जिसके बाद आईसीसी ने t20 विश्व कप 2024 के चैंपियन की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है।

0
t20 wc

T20 World Cup 2024 Prize Money: t20 विश्व कप के शुरुआत साल 2007 से हुई थी साल 2007 के बाद कई सारे t20 विश्व कप के टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को T20 वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे सफल टीम माना जाता है क्योंकि वेस्टइंडीज में दो बार t20 विश्व कप का खिताब जीता है। आपको बता दें कि t20 विश्व कप 2024 की शुरुआत अमेरिका में हो चुकी है जिसके बाद आईसीसी ने t20 विश्व कप 2024 के चैंपियन की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है।

फाइनल के विनर को कितने मिलेंगे पैसे?

आईसीसी ने आज t20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम के लिए इनाम राशि का ऐलान कर दिया है। यानी कि जो भी टीम T20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला जीतेगी उसको 2.45 मिलियन डॉलर का इनाम दिया जायेगा। अगर हम भारतीय रूपयो की बात करें तो t20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम को 20.36 करोड रुपए मिलेंगे। इसके अलावा जो भी टीम T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हार जाती है उसको भी करोड़ों रुपए का इनाम दिया जाएगा। T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हारने वाली टीम को 1.28 मिलियन डॉलर यानी कि 10.63 करोड रुपए दिए जाएंगे।

सेमी फाइनल में पहुंचने वाले को मिलेंगे इतने रुपए

जो भी टीम t20 विश्व कप 2024 के सेमीफाइनल में हारेंगी उन टीमों के लिए आईसीसी की तरफ से भी इनाम रखा गया है। सेमी फाइनल में हारने वाली टीमों को 6.54 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इस बार t20 विश्व कप 2024 से की जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय टीम और वेस्टइंडीज टीम के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को माना जा रहा है। साल 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ t20 विश्व कप का फाइनल मैच जीता था।

Read More-हार्दिक पांड्या से तलाक की खबरों के बीच नताशा ने फैंस को दिया सरप्राइज, देखकर शाॅक्ड रह गए लोग

Exit mobile version