Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की थी जिसके बाद हम मोहम्मद शमी भारत की टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं।
मोहम्मद शमी पूरे करेंगे 200 विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आज बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं अगर मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ इस वनडे मैच में तीन विकेट ले लेते हैं तो वह अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 200 विकेट पूरे कर लेंगे। अभी तक मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 103 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें मोहम्मद शमी के नाम 197 विकेट दर्ज हैं।
इस लिस्ट में हो जाएंगे शामिल
मोहम्मद शमी 200 अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेट पूरे करने के बाद वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन जाएंगे। एक्टिव खिलाड़ियों की लिस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रवींद्र जडेजा के नाम है जिन्होंने 216 विकेट लिए हैं इसके बाद मोहम्मद शमी का नाम आता है जिनके नाम 197 से विकेट दर्ज हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे फॉर्मेट में विकेट अनिल कुंबले ने लिए अनिल कुंबले ने 334 विकेट चटकाए थे।
Read More-क्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर होगें Rishabh Pant? चोट पर आया अपडेट
