Mayank Yadav Fitness: आईपीएल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम को नया फ्यूचर स्टार मिला है क्योंकि मयंक यादव को इस समय भारत का भविष्य कहा जा रहा है। मयंक यादव ने आईपीएल 2024 के अपने शुरुआती दो मैच में ही अपनी रफ्तार भरी गेंद से कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। लेकिन आपको बता कि लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव इस समय अपनी फिटनेस से जूझ रहे हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में फिर से मयंक यादव चोटिल हो गए हैं जिसके बाद मोहम्मद कैफ ने लखनऊ टीम पर भड़ास निकाली है।
लखनऊ पर भड़के मोहम्मद कैफ
मयंक यादव ने मुंबई के खिलाफ पूरा स्पेल भी नहीं किया और मैदान से वापस लौट गए। जिसके पास मोहम्मद कैफ ने मयंक यादव की फिटनेस को लेकर चिंता जताई है। मयंक यादव की फिटनेस को लेकर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “मयंक यादव फिर मैदान से बाहर चले गए। क्या चोट लगने के बाद LSG ने उन्हें दौड़ाया?” वीडियो में मोहम्मद कैफ कहते हैं कि “देखिए मेरी गुजारिश है, धरोहर है मयंक यादव। अगर वो पुरी तरह से फिट नहीं है तो उन पर दबाव मत डालो। मेरी हाथ जोड़ के दरखास्त है कि ऐसे तेज गेंदबाज है कि अगर चोट लगी तो वो ऐसा हो सकता है कि वो करियर थ्रेटिंग इंजरी बन सकती है। पूरी तरह से फिट न होने के बाद भी उन्हें जबरदस्ती गेंदबाजी के लिए भेजा जा रहा है। किसी की जिंदगी से मत खेलो करियर इंजरी बन सकती है।”
Mayank Yadav left the field again. Did LSG rush him after injury break? Indian cricket needs to preserve him, he’s a precious talent who bowls at 150 kph consistently. pic.twitter.com/yudtbMdeKO
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 30, 2024
रफ्तार से किया था हैरान
मयंक यादव ने लखनऊ के लिए आईपीएल में डेब्यू किया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। क्योंकि मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में 156.7 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से गेंद फेंकी थी।
Read More-T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ एलान, स्मिथ-मैकगर्क को नहीं मिला मौका