IPL 2024 Final: पिछले कई दिनों से आईपीएल 2024 का टूर्नामेंट भारत में चल रहा था और फाइनल का खिताब जीतने के लिए 10 टीमों के बीच कई रोमांचक मुकाबले के लिए गए थे। इसके बाद आखिरी में कोलकाता नाइट राइडर्स और हैदराबाद का आमना सामना आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में हुआ। इसके बाद आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम कर ली है।
चैंपियन बनी केकेआर
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ऑन ने पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन जब फाइनल में हैदराबाद को बल्लेबाजी की जरूरत आई तब हैदराबाद की बल्लेबाजी पूरी तरह से पफ्लॉप हो गई। आईपीएल 2024 के फाइनल मैच कोलकाता की कई हुई गेंदबाजी के सामने हैदराबाद के सभी बल्लेबाज 113 के स्कोर पर आउट हो गए इसके बाद कोलकाता ने आसानी से 114 बना दिए और आईपीएल 2024 की चैंपियन बन गई। कोलकाता नाइट राइडर्स में हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2024 के खिताब पर कब्जा कर लिया है।
𝗖𝗛𝗔𝗠𝗣𝗜𝗢𝗡𝗦 𝗢𝗙 #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗜𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟰 😍🏆
The 𝗞𝗢𝗟𝗞𝗔𝗧𝗔 𝗞𝗡𝗜𝗚𝗛𝗧 𝗥𝗜𝗗𝗘𝗥𝗦! 💜#KKRvSRH | #Final | #TheFinalCall | @KKRiders pic.twitter.com/iEfmGOrHVp
— IndianPremierLeague (@IPL) May 26, 2024
10 साल बाद फिर बनी चैंपियन
कोलकाता नाइट राइडर्स में इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार साल 2012 में फाइनल मैच जीता था उस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी गौतम गंभीर कर रहे थे। इसके बाद दूसरी बात साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स फिर से फाइनल में पहुंची और गौतम गंभीर में कोलकाता को दूसरी बार आईपीएल का चैंपियन बनाया लेकिन अब 10 साल बाद फिर से आईपीएल की ट्रॉफी कोलकाता में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में उठाई है। इस दौरान भी गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटार है।
Read More-T20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के साथ नहीं गए हार्दिक पांड्या, क्या है वजह?