Champions Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस का सपना विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीतने का टूट गया है क्योंकि टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बना पाए जबकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत को टेस्ट सीरीज में हराकर फाइनल में प्रवेश कर चुकी है अब भारतीय टीम का ध्यान चैंपियन ट्रॉफी पर है। लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ने टीम इंडिया की धड़कनें बढ़ा दी हैं क्योंकि जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर चौंकाने वाला अपडेट आया है।
बुमराह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पेट की इंजरी से जूझ रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह को पीठ में दिक्कत हुई थी जिस कारण वह आधे टेस्ट में से ही बाहर हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी का इलाज ऑस्ट्रेलिया में ही कर रहे हैं जिस कारण वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया में ही है। ऑस्ट्रेलिया में रहकर जसप्रीत बुमराह अपनी इंजरी का इलाज करवाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अभी तक टीम इंडिया का चयन नहीं हुआ है लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बन गया है क्योंकि जसप्रीत बुमराह की चोट कितनी गंभीर है अभी तक इसका पता नहीं चला है। जिस कारण जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट के खेलने पर सस्पेंस है अगर वह फिट नहीं होते हैं तो वह इस टूर्नामेंट से बाहर भी हो सकते हैं।