Jasprit bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर है लेकिन जसप्रीत बुमराह भारत के लिए पांच टेस्ट मैच में से सिर्फ लेटेस्ट मैच खेलेंगे। जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेला था जिसमें जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे इसके बाद वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दे दिया गया था। इसके बाद एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच में धमाकेदार कम बैक किया है। लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
बुमराह ने लिए पांच विकेट
टीम इंडिया के खतरनाक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस टेस्ट मैच में खेलते हुए देखा जा रहा है। जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर 15 वीं बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट लिए हैं इस दौरान जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर मेडन फेंके हैं।
तोड़ दिया कपिल देव का रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह मौजूद युग में टीम इंडिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह ने विदेशी धरती पर भारत के लिए नया रिकॉर्ड बना दिया है और वह टीम इंडिया के लिए विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने 13वीं बार विदेशी धरती पर भारत के लिए पांच विकेट एक पारी में लिए हैं उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है क्योंकि कपिल देव ने इससे पहले भारत के लिए विदेश में12 बार एक पारी में पांच विकेट लिए थे।
READ MORE-भारत में T20 वर्ल्ड कप में खेलेगी इटली टीम, क्वालीफाई कर दुनिया को चौंकाया
