भारत की महिला मुक्केबाज जैस्मिन लंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मुकाबले में उन्होंने पोलैंड की जूलिया स्जेरेमेटा को 4-1 से मात देकर गोल्ड मेडल भारत के नाम किया। खास बात यह रही कि जूलिया पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीत चुकी थीं, लेकिन जैस्मिन ने शानदार खेल दिखाते हुए उन्हें हराकर देश का मान बढ़ाया।
दूसरे राउंड में की धमाकेदार वापसी
फाइनल मुकाबले की शुरुआत में जैस्मिन लंबोरिया पिछड़ रही थीं। पहले राउंड में पोलैंड की खिलाड़ी ने बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे राउंड में जैस्मिन ने आक्रामक रुख अपनाया और जबरदस्त पंच लगाकर जूलिया को बैकफुट पर ला दिया। तीसरे राउंड तक आते-आते मैच पूरी तरह से जैस्मिन के कब्जे में आ गया और उन्होंने 4-1 से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल हासिल किया।
पुरुष दल खाली हाथ लौटा, 12 साल में पहली बार
गौरतलब है कि इस बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष मुक्केबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। 12 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब पुरुष दल कोई पदक नहीं जीत सका। जदुमणि सिंह को कजाखस्तान के सांजेर ताशकेनबे ने 4-0 से हरा दिया, जिसके बाद भारतीय पुरुष टीम खाली हाथ लौटने को मजबूर हुई।
Read More-गंभीर की कोचिंग पर अश्विन भड़के, बोले- टीम इंडिया के साथ हो रही नाइंसाफी, सिलेक्शन पर उठाए सवाल
