Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या t20 विश्व कप 2024 के बाद ब्रेक पर चल रहे हैं। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय टीम के नए कप्तान का ऐलान जल्द ही किया जाएगा लेकिन रिपोर्ट के अनुसार हार्दिक पांड्या कप्तान बनने की रेस से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं। हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी कुछ तस्वीर शेयर करते हुए करारा जवाब दिया है।
हार्दिक ने शेयर की फोटोज
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं किसी भी हार्दिक पांड्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की है। एक तस्वीर में हार्दिक पांड्या अनफिट दिखाई दे रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में हार्दिक पांड्या बहुत ही ज्यादा फिट दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने अपनी फिटनेस लोगों को दिखा दी है। अपनी तस्वीरों को शेयर करते हुए हार्दिक पांड्या ने लिखा “वनडे वर्ल्ड कप 2023 की गंभीर चोट के बाद सफर मुश्किल था लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में जीत के साथ यह कोशिश सफल रही जब तक आप कोशिश करते हैं परिणाम आते हैं।हार्ड वर्क बेकार नहीं जाता। आइए हम सब अपना बेस्ट प्रयास करें और अपनी फिटनेस पर काम करें।”
हार्दिक को नहीं मिल रही कप्तानी!
T20 विश्व कप में हार्दिक पांड्या को उप कप्तान की जिम्मेदारी दी गई थी जिस कारण रोहित शर्मा के बाद कप्तान बनने की रेस में हार्दिक पांड्या सबसे अधिक थी लेकिन अब रिपोर्ट सामने आई है कि गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या की जगह पर सूर्यकुमार यादव को T20 अंतर्राष्ट्रीय में भारतीय टीम का कप्तान बनना चाहते हैं। लेकिन अभी तक भारतीय टीम का ऐलान श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं हुआ है।
Read More-रोहित के बाद हार्दिक को क्यों नहीं दी जा रही T20 की कप्तानी? ये हो सकती है बड़ी वजह