World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने विश्व कप 2023 के स्क्वायड का हिस्सा बनाया है। विश्व कप 2023 में सूर्यकुमार यादव को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। सूर्यकुमार यादव को सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 में मौका दिया गया था। लेकिन इसी बीच सूर्यकुमार यादव सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में आ गए हैं। क्योंकि एक फैन ने सूर्यकुमार यादव का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया जिसके बाद सूर्य ने भी उसे मुंह तोड़ जवाब दिया है।
फैन ने उड़ाया सूर्या का मजाक
कुछ समय पहले सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह डगआउट में बैठे मैच के दौरान कुछ खाते हुए नजर आ रहे थे। एक सोशल मीडिया यूजर ने सूर्यकुमार यादव के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि “सर डगआउट पर बैठकर क्या खाते रहते हो, ग्राउंड पर जाकर दो-चार छक्के मार आओ।” जिस पर सूर्यकुमार यादव ने जवाब देते हुए एक ट्वीट लिखा है कि “ऑर्डर मेरे को नहीं, स्विगी पर दे भाई।”
Order mereko nahi Swiggy pe de bhai https://t.co/ggeOOIRODp
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) October 16, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ रन आउट हुए थे सूर्या
आपको बता दे कि सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया था जिसमें वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। यह मैच सूर्यकुमार यादव की करियर मे वर्ल्ड कप का पहला मैच था। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव रन आउट हो जाते हैं। जिस कारण सूर्य कुमार यादव वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चार गेंद में सिर्फ दो रन ही बना पाए थे।
Read More-बांग्लादेश की हार से न्यूजीलैंड को लगा पड़ा झटका, प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीका