भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)ने अपनी शादी स्थगित होने के कुछ दिनों बाद ही इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो ब्रांड प्रमोशन से जुड़ा है, जिसमें स्मृति (Smriti Mandhana) काफी खुश दिखाई दे रही हैं। लेकिन वीडियो सामने आते ही फैंस की नजर सबसे पहले उनकी उंगली की ओर गई, है जहां उनकी एंगेजमेंट रिंग नजर नहीं आई। बस फिर क्या था—कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया। फैंस कमेंट कर पूछने लगे—“रिंग कहां गई?”, “क्या सब ठीक है?”, “ये वीडियो शादी से पहले का है क्या?” हालांकि स्मृति ने वीडियो में शादी या अफवाहों पर कोई बात नहीं की, लेकिन उनकी मुस्कान ने फैंस को थोड़ी राहत जरूर दी।
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) और म्यूजिक डायरेक्टर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को होने वाली थी। लेकिन शादी से ठीक पहले दोनों परिवारों पर हेल्थ इमरजेंसी का बड़ा संकट आ गया।
पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अगले ही दिन पलाश मुच्छल भी बीमार पड़ गए और उन्हें भी अस्पताल ले जाना पड़ा।
दोनों की हालत अब पूरी तरह ठीक है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिल चुका है। लेकिन लगातार हुई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह से शादी को आगे बढ़ाना पड़ा। परिवारों ने नई डेट तय नहीं की है, लेकिन सभी की इच्छा है कि जल्द ही शुभ काम फिर से शुरू किया जाए।
सोशल मीडिया पर छिड़ी नई बह
जैसे ही (Smriti Mandhana) का प्रमोशनल वीडियो सामने आया, फैन्स ने उसके टाइमिंग पर भी सवाल खड़े किए। कुछ लोगों ने कहा कि यह वीडियो शायद एंगेजमेंट से पहले शूट हुआ होगा।
कमेंट्स में यह बातें सबसे ज्यादा नजर आईं। कुछ लोग कह रहे हैं कि “वीडियो में हाथों पर मेहंदी नहीं है, यानी पुराना वीडियो है।” किसी ने इस वीडियो को पुराना बताते हुए लिखा,“ये मुंबई में तब शूट हुआ होगा जब एंगेजमेंट नहीं हुई थी।” वहीं, उनके कई समर्थकों ने कमेंट कर लिखा कि सेलिब्रिटीज अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल इमोशंस को मिक्स नहीं करते, इसलिए वीडियो में रिंग न होना कोई बड़ी बात नहीं होनी चाहिए। एक छोटी सी डीटेल ने सोशल मीडिया पर चर्चाओं का पहाड़ खड़ा कर दिया।
View this post on Instagram
फैंस की दुआएं और सपोर्ट-‘क्वीन स्ट्रांग है, जल्दी वापसी करो’
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की फिटनेस, खेल और निजी जिंदगी को लेकर उनके फैंस हमेशा एक्टिव रहते हैं। शादी टलने, परिवार की बीमारी और सोशल मीडिया कयासों के बीच भी उनके फॉलोअर्स ने उनका मजबूत सपोर्ट दिखाया है। लोगों ने कमेंट में लिखा, “स्मृति क्वीन है, कुछ भी हो वह मजबूती से मुकाबला करेगी।” दूसरे यूज़र ने लिखा,“सब ठीक हो जाए, इसके लिए दुआ कर रहे हैं।” एक अन्य यूज़र ने लिखा,“हेल्थ पहले है, शादी बाद में भी हो सकती है।” फैंस यह भी उम्मीद कर रहे हैं कि स्मृति आने वाले दिनों में खुद इस मामले पर कोई स्पष्ट बयान देंगी, ताकि अटकलों पर पूरी तरह विराम लग सके। फिलहाल, सबसे बड़ा सवाल यही है।क्या रिंग उतारना सिर्फ एक संयोग था या कुछ और? इसका जवाब सिर्फ स्मृति और उनका परिवार ही दे सकता है।
Read More-Hardik Pandya ने अपने ही विकेट का किया सेलिब्रेशन, गेंदबाज को लगाया गले, हैरान कर देगी वजह
