MI vs PBKS: रोहित शर्मा के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तानी आईपीएल में हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या के कप्तानी में मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ में पहुंच चुकी है। बीते दिन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबले पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला है। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या सूर्यकुमार यादव से उंगली चुनवाते नजर आ रहे हैं।
हार्दिक और सूर्या का वीडियो वायरल
मुंबई और पंजाब के बीच टॉस के लिए श्रेयस अय्यर हार्दिक पांड्या को मैदान पर बुलाया गया श्रेयस अय्यर मैदान पर पहुंच गए लेकिन हार्दिक पांड्या टॉस के लिए मैदान पर जाने से पहले कुछ कंफ्यूज नजर आए। इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने साथी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को बुलाया और उनसे दो में से एक उंगली चुनने के लिए कहा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने उनसे कहा पहले बल्लेबाजी जिसका मतलब यहां है कि अगर हार्दिक पांड्या टॉस जीतते तो वह पहले बल्लेबाजी का चयन करते।
श्रेयस ने जीता था टॉस
टॉस उछाला गया जिसके बाद हार्दिक पांड्या के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हार्दिक पांड्या को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। टॉस जीतने के बाद श्रेयस अय्यर की टीम पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हारा भी दिया। इसके बाद मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 के अंक तालिका में टॉप में जगह नहीं बना पाई।
Read More-लाइव मैच में श्रेयस अय्यर से हुई मुंबई इंडियंस के मालिक की बातचीत, वायरल हो रही तस्वीर
