Priyansh Arya: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ खेल रही है। क्योंकि श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं। चेन्नई के खिलाफ पंजाब को शानदार जीत मिली है इस दौरान पंजाब के लिए युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य मैच विनर बने हैं। आईपीएल में शतक लगाने के बाद प्रियांश आर्य ने बड़ा खुलासा किया है।
शतक के बाद क्या बोले प्रियांश आर्य?
पंजाब किंग्स के लिए चेन्नई के खिलाफ शतक लगाने वाले युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया है जिसमें उन्होंने कप्तान श्रेयस अय्यर की काफी सराहना की है जहां पर प्रियांश आर्य ने कहा “मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन अंदर से मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करने की बात कही थी। उन्होंने मुझे सुझाव दिया कि मैं जिस तरह से खेलना चाहता हूं, वैसा खेलूं। मैं सोच रहा था कि अगर मुझे पहली गेंद शॉट मारने के लिए मिलती है, तो मैं निश्चित रूप से उस पर छक्का मारूंगा। मैं जितना हो सके अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहता था और खुद को सीमित नहीं करना चाहता।”
𝙁𝙧𝙤𝙢 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 𝙏𝙖𝙡𝙚𝙣𝙩 𝙩𝙤 𝙍𝙚𝙘𝙤𝙧𝙙-𝙎𝙚𝙩𝙩𝙚𝙧
You saw the knock, now hear the story
![]()
Priyansh Arya reflects on a scintillating
against #CSK, his confident approach and thriving at @PunjabKingsIPL
![]()
– By @mihirlee_58 #TATAIPL | #PBKSvCSK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2025
प्रियांश आर्य ने जड़ा शतक
पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 खेल रहे प्रियांश आर्य ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया है प्रियांश आर्य ने 39 गेंद में अपना शतक पूरा किया था इस दौरान प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में 102 रन की पारी खेली है। पंजाब किंग्स के युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने इस पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए हैं।
Read More –धमाकेदार प्रदर्शन के बाद छलका मोहम्मद सिराज का दर्द, भारतीय टीम से बाहर होने पर दिया बड़ा बयान