Home खेल SRH vs DC: अनिकेत वर्मा ने बचाई हैदराबाद की लाज, IPL में...

SRH vs DC: अनिकेत वर्मा ने बचाई हैदराबाद की लाज, IPL में जड़ा अपना पहला अर्धशतक

दिल्ली की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई फिर युवा खिलाड़ी अनिकेत वर्मा ने हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा और एक धमाकेदार पारी खेली है।

0
aniket verma

SRH vs DC: आज 30 मार्च को आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में रविवार के दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे जहां पर दोपहर के समय सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स सामने हुए हैं। जहां पर सनराइजर्स हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था लेकिन दिल्ली की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गई फिर युवा खिलाड़ी अनिकेत वर्मा ने हैदराबाद को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा और एक धमाकेदार पारी खेली है।

अनिकेत वर्मा ने खेली शानदार पारी

आईपीएल 2025 के टूर्नामेंट में अनिकेत वर्मा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए संकट मोचन बने है। क्योंकि एक समय ऐसा था जब हैदराबाद के चार विकेट सिर्फ 37 रन के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद अनिकेत वर्मा ने पारी संभाली और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद के लिए आईपीएल में अपना पहला अर्थ शतक लगाया। जिसमें उन्होंने 41 गेंद में 74 रन की पारी खेली है और यह उनके आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ निजी स्कोर है। इस पारी के दौरान अनिकेत वर्मा ने 5 चौके और 6 छक्के लगाए हैं।

सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा हैदराबाद

दिल्ली कैपिटल्स की घातक गेंदबाजी किया गया हैदराबाद का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से बिखर गया क्योंकि अभिषेक शर्मा (1) और ट्रेविस हेड 22 रन बनाकर आउट हो गए इसके अलावा ईशान किशन 2 और नितीश कुमार रेड्डी 0 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद अनिकेत वर्मा की पारी के दम पर हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 164 रन का स्कोर बना दिया है हालांकि इस दौरान हैदराबाद के सभी बल्लेबाज ऑल आउट हो गए।

Read More-IPL में होगी दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज की एंट्री, वापसी के लिए शुरू की तैयारियां

Exit mobile version