Axar Patel: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज खेल रहे हैं। T20 सीरीज के चौथे T20 मैच में अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। अक्षर पटेल ने चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार ओवरों में महज 16 रन देकर तीन विकेट लिए जिस कारण उन्हें चौथे T20 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद अक्षर पटेल ने वनडे विश्व कप 2023 में न शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है।
अक्षर पटेल ने दिया बड़ा बयान
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल से जब वनडे विश्व कप 2023 को लेकर सवाल किए गए। तब उस पर अक्षर पटेल ने जवाब देते हुए कहा ‘अगर आप बदकिस्मती से चोटिल होने के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर हो जाते हैं इसके बाद आप खुद को साबित करने की कोशिश करते हैं। मैंने चोटिल होने के 5 से 10 दिन बाद अभ्यास शुरू कर दिया था। लेकिन जब आप वोट के कारण बाहर कर दिए जाते हैं तब आपको बुरा लगता है।’
For his economical match-winning three-wicket haul, Axar Patel is adjudged the Player of the Match 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/iGmZmBsSDt#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jOJ2uuIByu
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023
एशिया कप में चोटिल हुए थे अक्षर पटेल
आपको बता दे कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को बीसीसीआई ने एशिया कप 2023 में मौका दिया था लेकिन एशिया कप के फाइनल से पहले अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। अक्षर पटेल के चोटिल होने से पहले ही बीसीसीआई ने वनडे विश्व कप 2023 के लिए प्राथमिक टीम का ऐलान कर दिया था जिसमें अक्षर पटेल को शामिल किया गया था। लेकिन चोटिल हो जाने के कारण अक्षर पटेल को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया गया।