Home एस्ट्रो 700 साल बाद आमने-सामने होने जा रहे शुक्र -गुरु, राजाओं जैसी जिंदगी...

700 साल बाद आमने-सामने होने जा रहे शुक्र -गुरु, राजाओं जैसी जिंदगी जिएंगे ये राशि के लोग

मालव्य योग, शश महायोग,केंद्र त्रिकोण योग, नव पंचम योग और रुचक महायोग शामिल है। इस दौरान इन 4 राशि के जातकों को तगड़ा लाभ होने वाला है। भाग्य पूरा साथ देगा आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी।

0
astro

Guru-Shukra: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु और शुक्र एक दूसरे के आमने-सामने हो गए हैं इस दौरान कई शुभ संयोगों का भी निर्माण होने जा रहा है। गुरु और शुक्र के आमने-सामने होने से पंच महायोग का निर्माण हुआ है। मालव्य योग, शश महायोग,केंद्र त्रिकोण योग, नव पंचम योग और रुचक महायोग शामिल है। इस दौरान इन 4 राशि के जातकों को तगड़ा लाभ होने वाला है। भाग्य पूरा साथ देगा आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहेगी।

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन पांच योगो के निर्माण से मेष राशि के जातकों को तगड़ा लाभ होगा। घर में शांति का माहौल रहेगा वैवाहिक जीवन में मिठास आने वाली है नौकरी पैसा लोगों को अतिरिक्त पदभार मिल सकता है। कार्य के सिलसिले में आप विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।

कन्या राशि

शारीरिक कष्ट से छुटकारा मिलने वाला है।नौकरी पैसा लोगों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं। समय-समय पर आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति होने वाली है गुरु और शुक्र के आमने-सामने होने से आपको मुनाफा होगा।

कर्क राशि

व्यापार में विस्तार होने वाला है। नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों को नौकरी मिल सकती है। आपके घर में मांगलिक कार्य संपन्न होंगे। विदेश यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं।

धनु राशि

अगर आप विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो वह इच्छा पूरी होने वाली है। कर के सिलसिले में आप यात्रा पर जाने वाले हैं। जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता हासिल होगी। वैवाहिक जीवन सुखमय होने वाला है। माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

Read More-शाम की पूजा के समय भूलकर भी ना करेंगे गलतियां, नाराज हो जाएंगे भगवान

 

Exit mobile version