Home एस्ट्रो इस साल दोपहर को ही मना पाएंगे रक्षाबंधन, राखी बांधने से पहले...

इस साल दोपहर को ही मना पाएंगे रक्षाबंधन, राखी बांधने से पहले इन बातों का रखें विशेष ध्यान

इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का भी साया रहने वाला है जिसके कारण इस बार रक्षाबंधन आप दोपहर को मना पाएंगे।

0
Raksha Bandhan 2024

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम का पारु माना जाता है। रक्षाबंधन के आने में महज कुछ ही दिन बचे हैं। रक्षाबंधन सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। किस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। रक्षाबंधन के दिन रक्षा सूत्र बांधने से पहले मुहूर्त खासकर भद्रा का विचार अवश्य कर लेना चाहिए। इस साल रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का भी साया रहने वाला है जिसके कारण इस बार रक्षाबंधन आप दोपहर को मना पाएंगे।

दोपहर को मना पाएंगे रक्षाबंधन

हिंदू धर्म के अनुसार रक्षाबंधन के दिन भद्रा काल का साया रहने वाला है। 19 अगस्त को पूर्णिमा होने के साथ भद्रा भी रहेंगी, जो की दोपहर 1: 31 तक रहने वाली हैं। राखी बांधना भी एक शुभ कार्य है इसीलिए इस कार्य को शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए। इसीलिए भद्रा का सारा खत्म होने के बाद ही आप अपने भाई को राखी बांध सकते हैं।

राखी बांधने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

रक्षाबंधन करने से पहले इस बात का ध्यान रखें की रक्षा सूत्र सूती हो और काला नीला तो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए। बहने यदि किन्हीं काम से रक्षा सूत्र रहना भूल गई हैं तो कलावा भी बांध सकती हैं। पहली बात तो कोशिश करें कि भाई को मिठाई घर पर ही बनी खिलाए अगर ना हो तो रसदार काली ,भूरी मिठाई नहीं होनी चाहिए।

Read More-नाग पंचमी पर बन रहा बेहद शुभ योग, इस उपाय को करने से मिलेगा कालसर्प दोष से छुटकारा

Exit mobile version