Sanjay Raut On PM Modi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद विपक्ष लगातार केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहा है। जहां एक तरफ पीएम मोदी लगातार सेना प्रमुखों के साथ बैठकर कर रहे हैं वहीं संजय राउत ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया है। संजय राउत ने पहलगाम हमले पर कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े कर दिए है।
संजय राउत ने खड़े किए सवाल
संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भारत और पाकिस्तान युद्ध की संभावना पर चर्चा हो रही थी उसी समय प्रधानमंत्री मोदी ने जाति जनगणना के फैसले की घोषणा कर दी। इससे युद्ध की चर्चा का रास्ता पूरी तरह से बदल गया अब लोग धर्म के बजाय जाति की बात कर रहे हैं और यह बीजेपी की राजनीति का हिस्सा है। उनका कहना था कि युद्ध के लिए जो माहौल मोदी ने तैयार किया वह अब राजनीतिक फायदे के लिए जातिवाद की और मोडा गया है। मोदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए बिहार की धरती का चयन किया। लेकिन पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।”
सर्वदलीय बैठक में पीएम को लेना चाहिए था भाग- संजय राउत
संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि,’जब देश में आक्रोश फैल रहा था तब पीएम मोदी चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंच गए। प्रधानमंत्री को दिल्ली में रहकर सरदारी बैठक में भाग लेना चाहिए था इसके बजाय वह प्रचार में व्यस्त रहते हैं। पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकवादियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। जबकि पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी थर- थर कांपते हुए दिखाये जा रहे हैं। युद्ध के समय देश को एकजुट होकर सच का सामना करना चाहिए लेकिन बीजेपी नफरत की राजनीति में लिप्त है।’
READ MORE-आपस में भिड़ी पाकिस्तानी आर्मी और पुलिस, PAK से सामने आया चौका देने वाला वीडियो