बिहार विधानसभा चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में घमासान मच गया है। मधुबन विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे राजद नेता मदन शाह ने रविवार को पटना स्थित पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सर्कुलर रोड स्थित आवास के बाहर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और आवेश में आकर अपना कुर्ता फाड़ दिया। भावुक मदन शाह ज़मीन पर लेटकर ज़ोर-ज़ोर से रोने लगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी ने टिकट के बदले पैसे मांगे और जब उन्होंने देने से इनकार किया, तो उनका टिकट काटकर पैसे वाले उम्मीदवार को थमा दिया गया।
बीजेपी एजेंट को टिकट दे दिया गया, मुझे धोखा’: मदन शाह के आरोप से RJD में खलबली
वायरल वीडियो में मदन शाह फूट-फूटकर रोते हुए कह रहे हैं, “मैंने अपनी पुश्तैनी ज़मीन तक बेच दी, टिकट के लिए दिन-रात मेहनत की। 2020 में खुद लालू जी ने मुझे बुलाकर टिकट का भरोसा दिया था, तेजस्वी ने भी वादा किया था। लेकिन आज मुझे किनारे कर, पार्टी ने बीजेपी के एजेंट को टिकट दे दिया।” उनका इशारा डॉ. संतोष कुशवाहा की ओर था, जिन्हें इस बार मधुबन सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। मदन शाह ने राज्यसभा सांसद संजय यादव पर भी गंभीर आरोप लगाए, कहा – “टिकट की खुली दलाली हो रही है, पुराने सच्चे कार्यकर्ता को अपमानित किया जा रहा है।”
#WATCH | पटना: राजद नेता मदन शाह ने कहा, “…वे सरकार नहीं बनाएगा, तेजस्वी बहुत घमंडी है, लोगों से मिलते नहीं…वे टिकट बांट रहे हैं…संजय यादव ये सब कर रहे हैं…मैं यहाँ मरने आया हूँ। लालू यादव मेरे गुरु हैं…उन्होंने कहा था कि वे मुझे टिकट देंगे…उन्होंने भाजपा के एजेंट… https://t.co/IluQNbdbYZ pic.twitter.com/I6c9DtnKHY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
#WATCH | बिहार: टिकट वितरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पटना स्थित आवास पर पहुंचने पर पूर्व राजद उम्मीदवार मदन शाह ने उनकी कार का पीछा करने की कोशिश की। pic.twitter.com/BjrgBW7POw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 19, 2025
लालू आवास पर हंगामा, सुरक्षा बढ़ाई गई; पार्टी अब तक चुप
घटना के समय लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के आवास के बाहर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए मदन शाह को वहां से हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें मदन शाह की पीड़ा और गुस्सा साफ झलकता है। अब तक RJD की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक पार्टी के भीतर इस घटनाक्रम से बेचैनी बढ़ गई है और शीर्ष नेतृत्व इससे असहज है।
Read more-क्या सच में बिगड़े हैं रिश्ते? शुभमन गिल ने खोला विराट और रोहित के साथ ड्रेसिंग रूम का राज़
