Thursday, July 10, 2025

‘यह हमला करके ट्रंप ने तनाव को…’ अमेरिका ने ईरान पर किया हमला तो भड़की महबूबा मुफ्ती

Mehbooba Mufti News: ईरान और इजरायल की जंग के बीच अमेरिका ने रविवार की सुबह ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन्हें पूरी तरह से तबाह करने का दावा किया। ईरान पर डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हमला किए जाने पर जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नाराजगी जताई है। महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

महबूबा मुफ्ती ने दी प्रतिक्रिया

महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर लिखा,”जैसी उम्मीद थी, ईरान पर हमले के बाद ओआईसी ने एक बार फिर अपनी प्रतिक्रिया को केवल दिखावटी सेवा तक सीमित रखा है। इस बीच, जिस देश ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए सिफारिश करने में जल्दबाजी दिखाई थी, वह अब ईरान पर हमले के बाद खुद को शर्मशार पाता है। ईरान पर यह हमला करके ट्रंप ने तनाव को खतरनाक रूप से बढ़ा दिया है, जिससे क्षेत्र में हिंसा की एक नई लहर शुरू हो गई है या दुनिया को वैश्विक संघर्ष के कगार पर ले जा रहा है।”

इल्तिजा मुफ्ती ने भी जताई नाराजगी

महबूबा मुफ्ती के अलावा इल्तिजा मुफ्ती ने भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा,”यह बहुत दुखद है। पाकिस्तान ने ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की सिफारिश की थी, लेकिन अमेरिकियों ने ईरान पर हमला किया जो बेहद निंदनीय है। यहां तक कि सभी इस्लामिक देश चुप है। यहां तक कि भारत भी आपराधिक चुप्पी साधे हुए हैं।”

Read More-इंग्लैंड की धरती पर यशस्वी का ऐतिहासिक कारनामा, इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ ठोका शतक

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles