Home राजनीति ‘दुर्भाग्य से हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे…’विनेश...

‘दुर्भाग्य से हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे…’विनेश फोगाट के मामले में जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान

इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपना बड़ा बयान दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है लेकिन दुर्भाग्य है इसे भी हम पर पक्ष और विपक्ष में बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

0
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ओलंपिक से बाहर होने के बाद संन्यास का ऐलान कर चुकी हैं। विनेश फोगाट के संन्यास के ऐलान के बाद पूरा देश स्तब्ध रह गया है। वही विनेश फोगाट मामले पर देश में राजनीति भी गरमा गई है विपक्ष वाले केंद्र सरकार पर भी निशाना साध रहे हैं। वही अभी इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने अपना बड़ा बयान दिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है लेकिन दुर्भाग्य है इसे भी हम पर पक्ष और विपक्ष में बांटने का प्रयास कर रहे हैं।

जेपी नड्डा ने दिया बड़ा बयान

विनेश फोगाट के मामले में जेपी नड्डा ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि,”पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है। पीएम ने कल उन्हें ”चैंपियन ऑफ चैंपियंस” कहा और पीएम की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है। दुर्भाग्य से हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे हैं। दुर्भाग्य से, विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिस पर वे चर्चा करना चाहते हैं जिसके लिए सत्तारूढ़ दल तैयार है…मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओसी ने सभी मंचों पर निवारण का प्रयास किया।”

हरियाणा के पूर्व सीएम ने की जांच की मांग

विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने के मामले को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, “विनेश फोगाट को आयोग की घोषित करने का कारण क्या था, इसकी जांच होनी चाहिए। आज राज्यसभा की एक सीट खाली है अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं उन्हें राज्यसभा में भेज देता।” दरअसल आपको बता दे पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को आयोजित कर जाने के मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा से वाकआउट कर दिया है।

Read More-‘100 ग्राम वजन भी…’, विनेश फोगाट के आरोग्य घोषित होने पर हेमा मालिनी ने दिया बड़ा बयान

Exit mobile version