Akhilesh Yadav On Azam Khan: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान पर आज आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यूपी में हो रही आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है। दरअसल सपा नेता आजम खान के कई ठिकानों पर आज आईटी की रेड हो रही है। रामपुर में आज सुबह 7:30 बजे इनकम टैक्स की टीम आजम खान के घर पर पहुंची और उनके घर पर छानबीन करने लगी। नसीर खान और वकील के ठिकानों पर भी आज छापेमारी की जा रही है। अब इसी बीच अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने शेयर किया पोस्ट
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर विपक्ष को डराने का आरोप लगाया था। अखिलेश यादव ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है,”सरकार जितनी कमजोर होगी उतना ही विपक्ष पर छापे बढ़ते जाएंगे।” वही आपको बता दे इससे पहले अखिलेश यादव ने पूर्व सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी पर कहा था कि विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार करने का चलन हो गया है जो सत्ता के साथ नहीं उसे जेल में डाल दो।
सरकार जितनी कमज़ोर होगी, विपक्ष पर छापे उतने बढ़ते जायेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 13, 2023
केंद्रीय सुरक्षा बलों की नजरों में कैद है आजम का परिवार
इस समय आजम खान का परिवार घर में ही मौजूद है उनके घर को चारों तरफ से केंद्रीय सुरक्षा बलों ने घेर लिया है किसी को किसी से मिलने की इजाजत नहीं है। इनकम टैक्स की टीम आजम खान की मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्ट और खातों के लेनदेन की जांच कर रही है। हालांकि आजम खान के घर पर इनकम टैक्स के छापा पड़ने से हड़कंप मच गया है।
Read More-सपा नेता आजम खान के आवास से लेकर कई ठिकानों पर हो रही इनकम टैक्स की छापेमारी, जाने पूरा मामला