Sonnalli Seygall Pregnancy: बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री और ‘प्यार का पंचनामा’ में अपनी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली सोनाली सहगल( Sonnalli Seygall) ने शादी के 1 साल बाद फैंस को गुड न्यूज़ दी है। सोनाली सहगल मां बनने वाली है। सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर शेयर करते हुए बेबी बंप फ्लान्ट किया है। सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) ने 16 अगस्त 2024 को प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है।
सोनाली सहगल ने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
फेमस अभिनेत्री सोनाली सहगल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट पोस्ट के साथ खुशखबरी दी है। इस फोटो में वह बेबी बंप फ्लान्ट करती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो में वह बेड पर पति के साथ चिप्स खाती तो हस्बैंड के हाथ में बेबी के दूध की बोतल नजर आ रही है। इस क्यूट तरीके से दोनों ने प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा,’बीयर की बोतल से दूध की बोतल तक। आशीष की लाइफ चेंज होने वाली है। मेरे लिए कुछ चीज बिल्कुल वैसा ही होने वाला है। पहले में एक के लिए खाती थी और अब मुझे दो लोगों के लिए खाना है। मेरा डॉग भी सोच रहा है कि मैं कैसा अच्छा भाई बनूंगा। बस यूं ही दुआएं बनाए रखना। इसी साल दिसंबर में बेबी आने वाला है।’
पिछले साल की थी शादी
फेमस अभिनेत्री सोनाली सहगल ले पिछले साल जून 2023 में मशहूर बिजनेसमैन आशीष के साथ शादी की थी। आशीष का रेस्टोरेंट और होटल का बिजनेस है। इसी साल जून में सोनाली सहगल ने अपनी शादी की फर्स्ट एनिवर्सरी मनाई है। सोनाली सहगल ‘प्यार का पंचनामा’ में नजर आई थी। जिससे इन्हें एक अलग ही पहचान मिली है।