Wednesday, October 16, 2024

अचानक दिल का दौरा पड़ने से इस फेमस अभिनेता की पत्नी का हुआ निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

Vijay Raghavendra Wife Death: कन्नड़ फिल्म अभिनेता विजय राधवेंद्र के फैंस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र का बैंकॉक के एक अस्पताल में निधन हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक स्पंदना अपने परिवार के साथ थाईलैंड में थी। दरअसल स्पंदना राघवेंद्र लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी इसी वजह से उन को दिल का दौरा पड़ा है। विजय राधवेंद्र को इस मुश्किल घड़ी में फिल्मी स्टार और फैमिली मेंबर सांत्वना दे रहे हैं।

इस महीने ही मनाई थी शादी की सालगिरह

आपको बता दें स्पंदना राघवेंद्र ने अपने पति विजय राघवेंद्र के साथ इसी महीने 16वीं शादी की सालगिरह मनाई थी। स्पंदना राघवेंद्र ने साल 2007 में राघवेंद्र के साथ शादी की थी। आपको बता दें स्पंदना राघवेंद्र और पुलिस अधिकारी spandana raghavendraशिवराम की बेटी थी। स्पंदना राघवेंद्र के निधन से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। स्पंदना राघवेंद्र ने अपूर्वा में कैमियो का रोल निभाया था।

पत्नी के निधन से टूटी विजय की फैमिली

अचानक विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र के निधन से पूरी फैमिली टूट गई है। आपको बता दें कि विजय राघवेंद्र spandana raghavendraको फिल्म चिंगारी मुथा में अपनी परफॉर्मेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था। विजय राघवेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है।

Read More-‘मेरे पिता कुछ भी कर सकते हैं…’ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना -धर्मेंद्र के किसिंग सीन पर ये क्या बोल गए Sunny Deol

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles