Vijay Raghavendra Wife Death: कन्नड़ फिल्म अभिनेता विजय राधवेंद्र के फैंस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र का बैंकॉक के एक अस्पताल में निधन हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक स्पंदना अपने परिवार के साथ थाईलैंड में थी। दरअसल स्पंदना राघवेंद्र लो ब्लड प्रेशर की शिकायत थी इसी वजह से उन को दिल का दौरा पड़ा है। विजय राधवेंद्र को इस मुश्किल घड़ी में फिल्मी स्टार और फैमिली मेंबर सांत्वना दे रहे हैं।
इस महीने ही मनाई थी शादी की सालगिरह
आपको बता दें स्पंदना राघवेंद्र ने अपने पति विजय राघवेंद्र के साथ इसी महीने 16वीं शादी की सालगिरह मनाई थी। स्पंदना राघवेंद्र ने साल 2007 में राघवेंद्र के साथ शादी की थी। आपको बता दें स्पंदना राघवेंद्र और पुलिस अधिकारी शिवराम की बेटी थी। स्पंदना राघवेंद्र के निधन से पूरे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। स्पंदना राघवेंद्र ने अपूर्वा में कैमियो का रोल निभाया था।
पत्नी के निधन से टूटी विजय की फैमिली
अचानक विजय राघवेंद्र की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र के निधन से पूरी फैमिली टूट गई है। आपको बता दें कि विजय राघवेंद्र को फिल्म चिंगारी मुथा में अपनी परफॉर्मेंस के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था। विजय राघवेंद्र ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है।