Home मनोरंजन रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाएगा यह फेमस एक्टर,...

रणबीर कपूर की ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरदार निभाएगा यह फेमस एक्टर, टीवी शो में भी मचा चुका है धमाल

नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण(Ramayan) में एक नए एक्टर की एंट्री होने जा रही है। नितेश तिवारी की रामायण में लक्ष्मण के किरदार के लिए टीवी के फेमस अभिनेता चुने गए हैं।

0
Ranbir Kapoor Ramayan

Ramayan: नितेश तिवारी की ‘रामायण’ काफी चर्चा में बनी हुई है। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) राम का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। साई पल्लवी (Sai Pallavi) माता सीता का किरदार निभाएंगी। वहीं अब नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण(Ramayan) में एक नए एक्टर की एंट्री होने जा रही है। नितेश तिवारी की रामायण में लक्ष्मण के किरदार के लिए टीवी के फेमस अभिनेता चुने गए हैं।

लक्ष्मण का किरदार निभाएंगे रवि दुबे

टेलीविजन के फेमस अभिनेता रवि दुबे लक्ष्मण का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। इस बात का खुलासा खुद रवि दुबे ने एक इंटरव्यू देते हुए किया है। रणबीर कपूर ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि मेरे निर्माता की परमिशन के साथ, हां, मैं हूं, मुझे लगा कि इस प्रोजेक्ट में एक निश्चित पवित्रता है और मुझे लगता है कि निमित सर , नितेश सर के पास एक प्लानिंग होगी कि वे इसके बारे में कैसे बात करना चाहते हैं। अगर मैं लोगों के सामने फालतू बातें उगलूंगा तो मैं करप्ट हो जाऊंगा। मेरे लिए कोई कमेंट नहीं करना बहुत स्वाभाविक होगा जो एक कमेंट जैसा ही अच्छा होगा। इसीलिए मैंने उनसे परमिशन ली और मैं उनसे कहा कि अगर ये सवाल उठेगा तो मुझे क्या कहना चाहिए जब उन्होंने कहा तो मैं भी हां कह रहा हूं।’

पहली बार रणबीर के साथ काम कर रहे हैं रवि दुबे

रवि दुबे ने कहा कि मैं पहली बार रणबीर कपूर जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर रहा हूं और सभी के लिए उनकी दयालुता, सहानुभूति ,चुप्पी और ग्रेस बहुत बढ़िया है। वो इतनी मेहनत कर रहे हैं लेकिन वह सेट पर आएंगे और ऐसा दिखाएंगे कि मैं ऐसा ही हूं। जब भी वह कैमरे के सामने आते हैं आप देखेंगे कि वह कैमरे के सामने आ गए हैं।’

Read More-ब्रेक के ऐलान के बाद सेट पर वापस लौटे विक्रांत मैसी, इस एक्ट्रेस के साथ कर रहे शूटिंग

Exit mobile version