Home मनोरंजन यूके में दिखा Thalapathy Vijay का जलवा, Leo ने रिलीज होने से...

यूके में दिखा Thalapathy Vijay का जलवा, Leo ने रिलीज होने से 42 दिन पहले ही बनाया रिकॉर्ड

थलपती विजय के फैंस उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार करते रहते हैं। आपको बता दें कि थलपती विजय लियो फिल्म में नजर आने वाले हैं। लियो फिल्म ने रिलीज होने के 42 दिन पहले ही बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

0
Leo First Look

Leo: थलपती विजय एक ऐसा नाम है जो एक्टिंग की दुनिया में किसी भी पहचान का मोहताज नहीं रह गया है। साउथ सिनेमा में थलपती विजय ने अपनी मेहनत के दम पर बहुत बड़ा नाम बना लिया है। थलपती विजय को साउथ इंडस्ट्री का एक सुपरस्टार अभिनेता कहा जाता है। हमेशा से ही थलपती विजय के फैंस उनकी आने वाली फिल्म का इंतजार करते रहते हैं। आपको बता दें कि थलपती विजय लियो फिल्म में नजर आने वाले हैं। लियो फिल्म ने रिलीज होने के 42 दिन पहले ही बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।

लियो फिल्म ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

साउथ के सुपरस्टार अभिनेता थलपती विजय लियो फिल्म में धमाल मचाते हुए नजर आने वाले हैं। एक बार फिर से फैंस में थलपती विजय का क्रेज देखने को मिला है। साउथ के सुपरस्टार अभिनेता थलपती विजय की फिल्म लियो को रिलीज होने में अभी 42 दिन है लेकिन 42 दिन पहले ही यूके में फिल्म ने बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म के अभी तक 10 हजार टिकट बिक चुके हैं। रिलीज होने के काफी दिन पहले ही इस फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर ली है।

इस दिन रिलीज होगी लियो

आपको बता दे कि साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता थलपती विजय की फिल्म लियो 19 अक्टूबर को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता संजय दत्त भी नजर आने वाले हैं जिस कारण संजय दत्त के फैंस भी इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। लियो फिल्म का कुछ दिनों पहले एक पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसमें थलपती विजय का धांसू लुक देखने को मिला था।

Read More-1 साल पहले रिलीज हुई थी Brahmastra, अब अयान मुखर्जी ने शेयर की दूसरे पार्ट की झलक

Exit mobile version