Movie King Release Date: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान का 2023 बहुत ही शानदार रहा है। शाहरुख खान ने पिछले साल एक से बढ़कर एक हिट फिल्में निकली है जिसमें ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ जैसी फिल्म शामिल है। वही इस समय शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ बहुत जल्द सिनेमाघर में रिलीज होगी इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। सबसे अहम बात यह है कि शाहरुख खान की इस फिल्म में उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आने वाली है।
पापा के साथ इस अहम किरदार में नजर आएंगी सुहाना
शाहरुख खान की फिल्म किंग में उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। सुहाना खान इसके जरिए अपना थिएट्रिकल डेब्यू करेंगी। इससे पहले वह नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म ‘द आर्चीज’ में नजर आई थी। अब सुहाना खान किंग फिल्म अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। इस बार बाप बेटी की जोड़ी परदे पर धमाल मचाने आ रही है। शाहरुख खान और सुहाना खान की किंग फिल्म एक्टर अभिषेक बच्चन भी लीड रोल करते हुए नजर आएंगे वह विलन का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कथित तौर पर शाहरुख खान और सुहाना खान की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। शाहरुख खान की फिल्म किंग 2026 में ईद के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज होगी। फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू हो सकती है हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
Read More-लाल बाग राजा के दर्शन करने पहुंची परिणीति चोपड़ा, ट्रेडिशनल लुक में नजर आई एक्ट्रेस