Ram Charan Daughter: साउथ के सुपरस्टार रामचरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने इसी साल एक बेटी का स्वागत किया है। अपनी नन्ही परी का उपासना और रामचरण ने नामकरण भी कर दिया है। उपासना और रामचरण ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा कोनिडेला रखा है। अब किसी बीच उपासना ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ पहली झलक शेर की है। जिसमें क्लिन कारा अपनी मां की गोद में बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भरपूर प्यार लुटा रहे हैं।
बेटी के साथ मनाया पहला वरलक्ष्मी व्रतम
अभी हाल ही में रामचरण और उपासना ने अपनी बेटी के साथ पहली बार वरलक्ष्मी व्रतम मनाया है। जिसकी तस्वीर उपासना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन में लिखा है,”मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती। मेरी क्लिन कारा के साथ मेरा पहली बार वरलक्ष्मी व्रतम।” उपासना की इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं इस तस्वीर में उपासना की बेटी अपनी मां की गोद में सफेद कलर का लहंगा चोली पहने हुए दिखाई दे रही हैं। हालांकि इस फोटो में उपासना ने अपनी बेटी का चेहरा छुपा रखा है।
View this post on Instagram
जून में किया था लाडली का स्वागत
आपका बता दे उपासना और रामचरण ने अपनी बेटी क्लिन कारा का स्वागत 20 जून 2023 को किया है। शादी के 11 साल बाद दोनों के घर में नन्ही परी आई। उपासना रामचरण की कॉलेज की गर्लफ्रेंड थी। साल 2012 में उपासना ने रामचरण के साथ शादी कर ली।