Home मनोरंजन विदेश में Priyanka Chopra के बोल्ड लुक्स ने बरपाया कहर

विदेश में Priyanka Chopra के बोल्ड लुक्स ने बरपाया कहर

अधिकतर विदेशों में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड की देसी गर्ल पुकारा जाता है, लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि देसी गर्ल विदेश जाकर ऐसी बन गई हैं कि अब उनके लुक में भी बोल्डनेस का तड़का डाला है.

0
567
Priyanka Chopra

Priyanka Chopra Looks: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब भारत से ज्यादा विदेश में रहती हैं. विदेश में प्रियंका ने बहुत अच्छा कारोबार भी बना लिया है, वहीं पर बहुत से प्रोजेक्ट पर बिजी रहती हैं. अधिकतर विदेशों में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा को बॉलीवुड की देसी गर्ल पुकारा जाता है, लेकिन क्या आप यह बात जानते हैं कि देसी गर्ल विदेश जाकर ऐसी बन गई हैं कि अब उनके लुक में भी बोल्डनेस का तड़का डाला है. आइए देखें प्रियंका चोपड़ा के लुक ने आग लगा दी.

काफी बोल्ड है ग्रीन ड्रेस

कुछ समय पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने हरे कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसकी फोटो वायरल हुई थी. फोटो में प्रियंका टाइट ग्रीन कलर की ड्रेस पहने हुए हैं और उसका गला इतना डीप है कि सब कुछ कैमरे में नजर आ रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

पीले रंग की स्कर्ट

प्रियंका चोपड़ा की जो एक नई फोटो अभी हम आपको दिखाने वाले हैं इस फोटो में वो पीले रंग की स्कर्ट और उस पर कोट पहने हुए हैं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इस कोट के अंदर वो कुछ नहीं पहने है. यह इतना ही नहीं उनके कोट का गला भी बहुत डीप था. एक्ट्रेस ने केवल एक बटन बंद किया है.

रेड हॉट लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

प्रियंका चोपड़ा रेड हॉट लुक में भी चर्चा में रहे हैं. इस लुक की फोटो सोशल मीडिया पर उन्होंने शेयर की थी. एक्ट्रेस की ये फोटो वेनिस में हुए एक इवेंट की थी. प्रियंका ने वेलवेट की की रेड टाइट स्कर्ट के साथ उसी रंग का क्रॉप टॉप पहना था. इसका भी गला काफी डीप था.

पर्पल ड्रेस में कहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

पर्पल ड्रेस पहने हुए प्रियंका चोपड़ा की फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो में एक्ट्रेस ने ना केवल पर्पल कलर का हैंगबैग कैमरे के आगे दिखाया था. ड्रेस भी काफी ज्यादा लूज पहनी थी. अपने को उन्होंने और ज्यादा हॉट बनाने के लिए डीप नेक प्लांट किया था.

Read More-खूबसूरती की मल्लिका है इस सुपरस्टार की बेटी, तस्वीरें देखकर हार बैठेंगे दिल