Pushpa 2 Actor Allu Arjun: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमा घरों में धमाल मचा रही है। ‘पुष्पा 2’ फिल्म में कई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पुष्पा 2 रिलीज से पहले फिल्म का प्रीमियम रखा गया था जिसमें एक दर्दनाक घटना हो गई थी जिसमें महिला समय दो लोगों की मौत हो गई थी। यह प्रीमियर हैदराबाद में रखा गया था। थिएटर में अल्लू अर्जुन अचानक पहुंच गए थे और भीड़ बेकाबू हो गई जिसके बाद भगदड़ मच गई जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई उसके दो बच्चे आईसीयू में भर्ती कराने पड़े। इस घटना पर अल्लू अर्जुन ने भी चुप्पी तोड़ी है।
अल्लू अर्जुन ने दिया 25 लाख का मुआवजा
अल्लू अर्जुन ने कल अपने ऑफिशियल एक हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने मृतक के परिवार को 25 लख रुपए की मदद देने का ऐलान किया। अल्लू अर्जुन ने कहा कि,’उन्हें अंदाजा नहीं था कि इतनी भीड़ होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि अगली सुबह उन्हें उनकी फैन की मौत के बारे में खबर मिली। मैं उन बच्चों और मृतक के परिवार के साथ खड़ा हूं और 25 लाख रुपए देना चाहता हूं।’ अल्लू अर्जुन के इस वीडियो को देखकर यूजर्स भड़क उठे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने निकाली भड़ास
कुछ लोगों ने मुआवजे के ऐलान की तारीफ की है तो कुछ लोगों ने निराश जताई है। एक यूजर ने लिखा, ‘हमें तो इस वक्त पता चल गया था लेकिन आप कह रहे हैं कि आपको अगली सुबह पता चला, साफ है कि आप यह कदम सिर्फ एहसान की तरह उठा रहे हैं।
Read More-सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा, कहा-‘स्टेज पर जाने से पहले चेक करता हूं पैंट की जिप…’